
2 भाइयों की एक्सीडेंट में मौत, सदमे में पिता ने दम तोड़ा, तीनों का एक ही चिता पर किया अंतिम संस्कार





2 भाइयों की एक्सीडेंट में मौत,सदमे में पिता ने दम तोड़ा, तीनों का एक ही चिता पर किया अंतिम संस्कार
जयपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घर पर पिता को दोनों बेटों की मौत की सूचना मिली तो सदमे से उनकी तबीयत बिगड़ गई। करीब 4 घंटे बाद सदमे में पिता ने भी दम तोड़ दिया। गमगीन माहौल में तीनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। मामला चौमूं के कालाडेरा थाना इलाके का है। गोविंदगढ़ डीएसपी राजेश जांगिड़ ने बताया- बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे लालचंद कुमावत (40) और रामेश्वरलाल (45) पुत्र दुर्गालाल कुमावत निवासी हस्तेड़ा गांव (चौमूं) किसी काम से चौमूं की तरफ जा रहे थे। कालाडेरा थाना क्षेत्र में चौमूं-रेनवाल रोड पर दूध डेयरी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। घर पर पिता दुर्गालाल कुमावत को हादसे की सूचना मिली तो सदमे से उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। सदमे में शाम करीब 5 बजे पिता ने भी दम तोड़ दिया। गांववालों को इसकी जानकारी मिली तो माहौल गमगीन हो गया। देर शाम को तीनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। डीएसपी राजेश जांगिड़ ने बताया- हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी है और आगे की कार्रवाई जारी है।

