
बीकानेर: बाईपास पर कार पलटने से पत्नी की मौत, पति घायल




बीकानेर: बाईपास पर कार पलटने से पत्नी की मौत, पति घायल
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नापासर बाईपास पर हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उनके पति घायल हो गए। मृतका के बेटे मालचंद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके माता-पिता कार से सफर कर रहे थे।
बाईपास के पास अचानक गाड़ी के सामने पशु आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चंपा देवी ने दम तोड़ दिया। उनके पति को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।




