बड़ी खबर : राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती से लागू होगा नियम

बड़ी खबर : राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती से लागू होगा नियम

बड़ी खबर : राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती से लागू होगा नियम

जयपुर। राजस्थान में होने वाली भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। कोचिंग संचालक, टीचर या फिर कोई और भर्ती परीक्षा के पेपर को लेकर एनालिसिस या फिर डिस्कशन नहीं कर सकेगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 19 सितंबर से होने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा से इस नियम को लागू किया है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि परीक्षा के दौरान कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन डिस्कशन शेयर करता है, तो यह परीक्षा के बीच रुकावट माना जाएगा। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा- पेपर सॉल्व या डिस्कशन करें तो वह 19 सितंबर से पहले या 21 सितंबर के बाद ही करें, जिससे स्टूडेंट्स पर इसका सीधा असर नहीं हो।

आज से फ्री सफर कर सकेंगे स्टूडेंट्स
आलोक राज ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के दौरान 24.75 लाख स्टूडेंट्स प्रदेशभर में 19 से 23 सितंबर तक सरकारी बसों में अपना एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री सफर कर सकेंगे। इस बार सरकार ने बेरोजगारों को भर्ती परीक्षा शुरू होने से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद तक यह सुविधा दी है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स की 19 सितंबर को परीक्षा है, वह आज से फ्री सफर का फायदा ले सकते हैं।

53 हजार 749 पदों के लिए 24 लाख 75 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स
प्रदेशभर में कुल 53 हजार 749 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 24 लाख 75 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। प्रदेश के 38 जिलों में कुल 1300 परीक्षा केंद्रों पर 6 परियों में भर्ती परीक्षा होगी। सबसे ज्यादा 200 परीक्षा केंद्र जयपुर में हैं, जहां 4 लाख 50 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में हिस्सा लेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |