
शहरी और ग्रामीण सेवा शिविर : बीकानेर में गुरुवार को इन स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर




शहरी और ग्रामीण सेवा शिविर : बीकानेर में गुरुवार को इन स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर
बीकानेर। गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर शहरी और ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण सेवा शिविर के तहत गुरुवार को बीकानेर के जामसर व जालवाली, लूणकरणसर के रोझा व सहनीवाला, श्रीडूंगरगढ़ के कीतासर भटियान व कीतासर बीदावतान, कोलायत के झझू व चाण्डासर, बज्जू के भूरासर व बरसलपुर, खाजूवाला के माधोडिग्गी व साभरदा, पूगल के शिवनगर व नाडा, छत्तरगढ़ के लूणखां व छत्तरगढ़, नोखा के मैनसर व गुजसुखदेसर तथा पांचू के सारुण्डा व काहिरा में शिविर आयोजित होंगे। इसी क्रम में शहरी सेवा शिविर के तहत गुरुवार को वार्ड नंबर 36, 37 व 50 का शिविर दीनदयाल सर्किल स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित किया जाएगा।




