एशिया कप में पाकिस्तान के आज के मैच पर सस्पेंस, टीम अब तक स्टेडियम नहीं पहुंची

एशिया कप में पाकिस्तान के आज के मैच पर सस्पेंस, टीम अब तक स्टेडियम नहीं पहुंची

एशिया कप में पाकिस्तान के आज के मैच पर सस्पेंस, टीम अब तक स्टेडियम नहीं पहुंची

खुलासा न्यूज़। एशिया कप में आज पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले मुकाबले पर सस्पेंस बना हुआ है। रात 8 बजे से मैच शुरू होना है, लेकिन टॉस से आधे घंटे पहले तक भी पाकिस्तान टीम न तो दुबई स्टेडियम पहुंची है और न ही होटल से निकली है।

विवाद की जड़ 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच है, जब भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। टॉस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। इस पर पाकिस्तान ने शिकायत की थी।

मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद PCB ने ICC से उन्हें हटाने की मांग की। लेकिन ICC ने यह डिमांड ठुकरा दी। यही वजह है कि पाकिस्तान के टूर्नामेंट से हटने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

मंगलवार रात पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी थी, हालांकि बाद में खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या पाकिस्तान आज मैदान पर उतरता है या नहीं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI
पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।
UAE: मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दकी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |