गजब: नोखा खड़ी गाड़ी का चालान पंजाब में कट गया

गजब: नोखा खड़ी गाड़ी का चालान पंजाब में कट गया

गजब: नोखा खड़ी गाड़ी का चालान पंजाब में कट गया
बीकानेर। पिछले कई बार देखा जा रहा है कि वाहन चालक की गाड़ी घर पर खड़ी गाड़ी के चालान कट रहे है। ऐसा कई बार हो चुका है। इसी क्रम में नोखा में खड़ी एक गाड़ी का चालान पंजाब में काट दिया गया। चालान ऑनलाइन चेक करने पर गड़बड़ी का पूरा मामला सामने आया।गाड़ी के ड्राइवर नोखा के बेरासर निवासी अशोक ने बताया कि उन्होंने जब ऑनलाइन चालान चेक किया तो 16 सितंबर का एक चालान सिस्टम पर दर्ज दिखा। हैरानी की बात यह है कि चालान एनएच-62, पंजाब में काटा गया, जबकि उसी दिन गाड़ी नोखा में घर पर खड़ी थी और कहीं बाहर नहीं गई थी। चालान में सीट बेल्ट और नंबर प्लेट की गड़बड़ी दर्शाते हुए कुल 3 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसमें 1 हजार रुपये सीट बेल्ट और 2 हजार रुपये नंबर प्लेट के बताए गए हैं। चालान में यह भी सामने आया कि जो चालान की कॉपी की जो तस्वीर अपलोड की गई है, उसमें किसी बड़ी गाड़ी की फोटो दिखाई दे रही है, जबकि पीडि़त की गाड़ी कैंपर मॉडल की है और उस पर ओरिजनल नंबर प्लेट भी लगी हुई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |