[t4b-ticker]

लंबे समय से बंद रास्ते खुलवाने के लिए कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

लंबे समय से बंद रास्ते खुलवाने के लिए कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
बीकानेर। बीकानेर। जिले के जयसिंह देसर मगरा में पिछले लंबे समय ग्रामीणों के खेत में बने कटाणी रास्ता बंद होने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। इसको लेकर कई बार किसानों ने स्थानी प्रशासन को रास्ता खुलवाने की मांग की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर बुधवार को मगरा के किसान बीकानेर आए और कलक्टर को रास्ता खुलवाने के लिए ज्ञापन दिया। किसानों ने इससे पहले पांचू नयाब तहसीलदार को लिखित में अवगत करा दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से नाराज किसान बुधवार को कलक्टर परिसर में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रास्ता खुलवाने की मांग की। किसनों ने बताया कि करीब 25 ढाणियों के किसानों का रास्ता बंद होने से भारी परेशानी हो रही है। हमें बीमारी व बच्चों को स्कूल आने जाने में भी परेशानी हो रही है। कई बार तो रात के समय अगर किसी की तबीयत बिगड़ जाये तो हमें दूसरों के खेतों के बीच से मरीज को लेकर जाना पड़ता है। किसानों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि अगर समय पर कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Join Whatsapp