
बीकानेर: शहर में इतनी सड़के क्षतिग्रस्त, लेकिन बजट मिला महज इतना ही





बीकानेर: शहर में इतनी सड़के क्षतिग्रस्त, लेकिन बजट मिला महज इतना ही
बीकानेर। शहर में सड़कों के हालात किसी से छुपे नहीं है। परकोटे से लेकर कॉलोनी तक सड़के टूटी पड़ी है। बीडीए, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी महज लीपापोती ही करने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार बारिश के कारण शहर में करीब 200 किलोमीटर लंबी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पीडब्ल्यूडी की ओर से किए जा रहे सर्वे में यह आंकड़ा सामने आया है, लेकिन मरम्मत केवल 69 किलोमीटर लंबी सड़कों की ही होगी। क्योंकि राज्य सरकार ने मात्र 30 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। ऐसे में ये काफी कम है। इसको लेकर मंत्री व विधायकों को बातचीत कर ओर बजट दिलवाकर सड़को के हालात सही करने की आवश्यकता है। पूर्व और पश्चिम विधानसभा में सड़कों का सर्वे अभी चल रहा है। अब तक करीब 200 मीटर लंबी सड़कों को चिन्हित किया जा चुका है। इसके चलते सड़कों की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है। इसकी शुुरूआत पूर्व विधानसभा क्षेत्र से हुई है। सबसे पहले पवनपुरी शनि मंदिर से लेकर नागणेची जी मंदिर तक की सड़क को लिया गया है। यह पूरी सड़क ही कई जगह से बुरी तरह टूट चुकी थी, जिसे नया बनाया जा रहा है, जहां सीसी सड़क है वहां डामरीकरण नहीं होगा। सीसी रोड की ही मरम्मत की जाएगी।
सड़कों की मरम्मत का काम एक साल बाद हो रहा है। यह सड़कें पिछले साल बारिश में टूटी थी। उसके बाद कुछ सड़कों की मरम्मत हुई। इस बार मानूसन में स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई। सड़कों पर एक से डेढ़ फीट गहरे गड्ढ़े हो गए, जिससे आए दिन हादसे हो रहे थे। हालांकि सरकार ने बजट काफी कम दिया है। इससे पूरे शहर की सड़कों नहीं सुधार सकेंगी। पीडब्ल्यूडी की सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है, लेकिन नगर निगम की सड़कों का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है।

