
अब यह होंगे राज्य निर्वाचन आयुक्त, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने जारी किए आदेश, पंचायत और शहरी निकाय चुनाव करवाएंगे





अब यह होंगे राज्य निर्वाचन आयुक्त, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने जारी किए आदेश, पंचायत और शहरी निकाय चुनाव करवाएंगे
जयपुर। पूर्व आईएएस राजेश्वर सिंह राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त होंगे। मधुकर गुप्ता का राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर आज ही कार्यकाल पूरा हुआ है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मंगलवार को डॉ. राजेश्वर सिंह को राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति देने के आदेश जारी कर दिए हैं। राजेश्वर सिंह पर अब शहरी निकाय और पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव करवाने की जिम्मेदारी रहेगी।
मधुकर गुप्ता ने हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए निकाय और पंचायत चुनाव जल्द करवाने की पैरवी की थी। इसके बाद वोटर लिस्ट अपडेट करने का कार्यक्रम जारी कर दिया था। बाद में हाईकोर्ट ने जल्द चुनाव करवाने की बाध्यता से छूट दे दी।
राजेश्वर सिंह रेवेन्यू बोर्ड अध्यक्ष रहते जुलाई 2024 में रिटायर्ड हुए थे
राजेश्वर सिंह रेवेन्यू बोर्ड अध्यक्ष रहते जुलाई 2024 में रिटायर्ड हुए थे। 12 जुलाई 1964 को वाराणसी में जन्मे राजेश्वर सिंह 1989 बैच के आईएएस हैं। उन्होंने हिस्ट्री से एमए किया है।
जयपुर कलेक्टर रहने के साथ सरकार में कई वरिष्ठ पदों पर रहे हैं। वे पंचायतीराज और ग्रामीण विकास विभाग में ACS रहने के अलावा इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में डीजी रह चुके हैं, उनके पास पंचायतीराज का लंबा प्रशासनिक अनुभव है। जयपुर के संभागीय आयुक्त और कलेक्टर रह चुके हैं।
सचिन पायलट के डिप्टी सीएम रहते उनके विभाग ग्रामीण विकास और पंचायतीराज में ACS रहे
राजेश्वर सिंह सचिन पायलट के डिप्टी सीएम रहते हुए उनके विभाग ग्रामीण विकास और पंचायतीराज के ACS रहे। वे 3 दिसंबर 2019 से 20 अगस्त 2020 तक ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग के ACS रहे। यहां से तबादला होने के बाद वे जनजाति क्षेत्र विकास विभाग के ACS रहे। रोडवेज चेयरमैन रहे। जुलाई 2021 से जुलाई 2024 तक 3 साल तक रेवेन्यू बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष रहे और यहीं से रिटायर हुए।
जयपुर में संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, जेडीए सचिव से लेकर कई वरिष्ठ पदों पर रहे
राजेश्वर सिंह जयपुर में कई अहम पदों पर रहे। 1998 से 99 तक जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के सेक्रेटरी रहे। 23 जून 2005 से 23 मार्च 2007 तक जयपुर कलेक्टर रहे। भरतपुर, उदयपुर और जयपुर के संभागीय आयुक्त रह चुके हैं। 2014 में परिवहन आयुक्त और प्रमुख सचिव भी रहे।

