
ड्रीम-11 बाद अब ये कंपनी बनी इंडिया की टाइटल स्पॉन्सर, 2028 तक हर मैच के लिए देगी 4.5 करोड़ रुपए





ड्रीम-11 बाद अब ये कंपनी बनी इंडिया की टाइटल स्पॉन्सर, 2028 तक हर मैच के लिए देगी 4.5 करोड़ रुपए
खुलासा न्यूज़। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि अपोलो टायर्स अब भारतीय क्रिकेट टीम की नई टाइटल स्पॉन्सर होगी। कंपनी ने 2028 तक हर मैच के लिए लगभग 4.5 करोड़ रुपए देने का करार किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत भारतीय टीम 2028 तक करीब 130 मैच खेलेगी, जिन पर अपोलो टायर्स टाइटल स्पॉन्सर रहेगी।
इससे पहले ड्रीम-11 भारतीय टीम की टाइटल स्पॉन्सर थी, जो हर मैच के लिए BCCI को 4 करोड़ रुपए देती थी। लेकिन ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 लागू होने के बाद BCCI ने ड्रीम-11 से करार खत्म कर दिया था। एशिया कप में भारतीय टीम बिना किसी टाइटल स्पॉन्सर के खेली थी, लेकिन अब अपोलो टायर्स के जुड़ने से टीम इंडिया के जर्सी और इवेंट्स पर नया स्पॉन्सर लोगो नजर आएगा।

