
बीकानेर से बड़ी खबर : पुलिस ने होटल में दबिश देकर मोबाइल पर जुआ-सट्टा चला रहे छह लोगों को दबोचा, लाखों रुपए नगदी सहित मोबाईल/डीवाईस किए जब्त





बीकानेर : पुलिस ने होटल में दबिश देकर मोबाइल पर जुआ-सट्टा चला रहे छह लोगों को दबोचा, लाखों रुपए नगदी सहित मोबाईल/डीवाईस किए जब्त
बीकानेर। जिले की नोखा पुलिस ने सीआई अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में जुए-सट्टे पर काईवाई करते हुए एक होटल पर दबिश देकर मोबाइल पर जुआ-सट्टा करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भारद्वाज के अनुसार एसपी कावेंद्र सागर के निर्देशन व एडीशन एसपी ग्रामीण कैलाशचंद सांदू, नोखा सीओ हिमांशु शर्मा के निकट सुपरविजन में टीम गठित कर थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। थानाधिकारी नोखा मय टीम द्वारा कस्बा नोखा में जुआ सट्टा, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने हेतु टीम गठित की गई। गठीत टीम द्वारा आसूचना संकलित कर कस्बा नोखा में गोविन्दम होटल के रूम में एशिया कप के श्रीलंका व हांगकांग किकेट मैच पर अवैध सट्टा/जुआ खेलते हुए छह आरोपी अमित लडडा पुत्र अतमल लड्डा निवासी संचेती की खेडी जोरावपुरा सलुण्डिया रोड नोखा, भगवान दमाणी पुत्र भवरलाल दमाणी निवासी अगूणा बास नोखा, जगदीश विश्नोई पुत्र बृजलाल विश्नोई निवासी कूटसू हाल वार्ड नम्बर 15 कटला चौक नोखा, दिलीप जैन पुत्र सूरजमल जैन जाति चोपड़ा निवासी वार्ड नम्बर जोरावरपुरा नोखा, महेश पवार पुत्र मोहनराम निवासी वार्ड नम्बर जोरावरपुरा नोखा, पूनम सिंह पुत्र भवर सिंह निवासी किसनासर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर आोपियों के कब्जे से 164400 रूपये सट्टा राशि व सट्टा में प्रयुक्त मोबाईल/डीवाईस जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। कार्रवाई करने वाली टीम में सीआई अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक सुरेश भादू, कांस्टेबल सतीश, तेजाराम, बाबूलाल शामिल रहे।

