
यात्रीगण कृपया ध्यान दे…कई ट्रेनें होंगी रीशड्यूल, बढ़ेंगी मुश्किलें





यात्रीगण कृपया ध्यान दे…कई ट्रेनें होंगी रीशड्यूल, बढ़ेंगी मुश्किलें
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बीकानेर-मेड़ता रोड रेलखंड पर 12 अक्टूबर 2025 तक पटरियों का सम्पूर्ण नवीनीकरण कार्य चल रहा है। इस दौरान कई ट्रेनों का संचालन समय बदल दिया गया है। हालांकि यह कार्य यात्रियों को फिलहाल असुविधा देगा, लेकिन भविष्य में इससे यात्रा और सुरक्षित व सुगम हो जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक भूपेश यादव ने बताया कि गाड़ी संख्या 12489, श्रीगंगानगर-दादर एक्सप्रेस 12 अक्टूबर तक हर गुरुवार को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै एक्सप्रेस हर रविवार को बीकानेर से एक घंटे देरी से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 21903, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस को कार्य के दौरान जोधपुर-मेड़ता रोड सेक्शन पर एक घंटे और खजवाना-मारवाड़ मुंडवा सेक्शन पर 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। थोड़े समय की परेशानी, भविष्य फायदेमंद पटरियों के नवीनीकरण से यात्रियों को अभी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। समय पर ट्रेनें पकड़ने में कठिनाई होगी और कई यात्रियों को कनेक्टिंग ट्रेनों से चूकने का भी खतरा है। ऐसे में यात्रियों को चाहिए कि वे वैकल्पिक यात्रा विकल्प जैसे बस सेवा या पहले से उपलब्ध ट्रेनों की जानकारी लेकर ही यात्रा की योजना बनाएं। हालांकि अल्पकालिक परेशानियों के बावजूद यह काम यात्रियों के लिए भविष्य में बेहद फायदेमंद होगा। नए ट्रैक पर ट्रेन की रफ्तार और सुरक्षा दोनों बढ़ेंगी। इससे ट्रेनों की देरी की समस्या भी कम होगी और बीकानेर-मेडता रोड रेल खण्ड पर यात्री सुविधाएं बेहतर होंगी।

