
आकाशवाणी बीकानेर में हिंदी पखवाड़े का शुभारम्भ





आकाशवाणी बीकानेर में हिंदी पखवाड़े का शुभारम्भ
बीकानेर। आज आकाशवाणी बीकानेर केन्द्र पर हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री गिरधारी राम बाटन, सहायक निदेशक (अभि.), मीनाक्षी मलिक, कार्यक्रम प्रमुख एवं केशम कबिता देवी, हिन्दी अधिकारी के द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण किया गया और हिंदी पखवाडे की विधिवत शुरूआत की गई। कार्यक्रम में केन्द्रध्यक्ष गिरधारी राम बाटन ने श्री गौरव द्विवेदी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रसार भारती द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर दिये संदेश का वाचन किया तथा बताया कि राजभाषा हिंदी अब संपर्क भाषा और विश्वभाषा के रूप में भी अपने अस्तित्व का प्रभावकारी विस्तार कर रही है। कार्यक्रम प्रमुख मीनाक्षी मलिक ने हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने की अपील की। हिन्दी अधिकारी केशम कबिता देवी ने केन्द्र पर 14 सितम्बर से 28 सितम्बर तक आयोजित होने वाले हिंदी पखवाडे़ की पूरी रूपरेखा बतायी। साथ ही सभी से यह अनुरोध किया कि केन्द्र पर हिंदी पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेवें। कार्यक्रम का संचालन मनोज पारीक, राजभाषा सहायक ने किया।

