
भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान- अब आरक्षित रेल टिकट के लिए भी आधार वेरिफिकेशन जरूरी, 1 अक्टूबर से नियम होगा लागू





भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान- अब आरक्षित रेल टिकट के लिए भी आधार वेरिफिकेशन जरूरी, 1 अक्टूबर से नियम होगा लागू
खुलासा न्यूज़। भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। अब 1 अक्टूबर 2025 से रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार-प्रमाणित (Aadhaar Verified) यात्री ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। यह नियम IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा।
रेलवे का कहना है कि इस कदम से धांधली और दलालों द्वारा टिकट ब्लॉकिंग पर रोक लगेगी और वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी। फिलहाल यह पाबंदी केवल तत्काल टिकट पर थी, लेकिन अब इसे सामान्य आरक्षण टिकटों पर भी लागू किया जाएगा।
काउंटर टिकट पर कोई बदलाव नहीं – PRS काउंटर से टिकट लेने वाले यात्रियों पर यह नियम लागू नहीं होगा। वहीं अधिकृत एजेंटों पर पहले से लागू 10 मिनट की पाबंदी जारी रहेगी।
रेलवे ने बताया कि इस बदलाव से बुकिंग प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी और यात्रियों को त्योहार और यात्रा सीजन में टिकट आसानी से मिल सकेंगे।

