
नर्सिंग ऑफिसर्स ने तीन घंटे की हड़ताल के साथ शव यात्रा निकालकर विरोध प्रकट किया





बीकानेर। बीकानेर में पीबीएम नर्सिंग ऑफिसर्स विवाद मामला तूल पकड़ चुका है। नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को चौथे दिन स्थाई नर्सिंग ऑफिसर्स ने तीन घंटे की हड़ताल के साथ शव यात्रा निकालकर विरोध प्रकट किया। साथ ही संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग रखी।दरअसल, नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र पर स्थाई नर्सिंग ऑफिसर के साथ मारपीट व दुव्र्यवहार का आरोप लगा है। जिसमें सीनियर नर्सिंग ऑफिसर द्वारा सदर पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया है। साथ ही नर्सिंग ऑफिसर्स अध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे है।घटनाक्रम के पहले दिन स्थाई नर्सिंग ऑफिसर्स के विरोध को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने आनन-फानन में अध्यक्ष को कार्यमुक्त करने का ऑर्डर निकाल दिया, जिसे सीएमएचओ को भी भेज दिया, लेकिन सीएमएचओ ने इस प्रकरण को खुद के अंडर में नहीं होने का हवाला देते हुए उस ऑर्डर को वापिस प्राचार्य के पास भेज दिया।इसके कुछ बाद पता चलता है कि प्राचार्य ने प्रकरण की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज के सीनियर अधिकारियों की एक जांच कमेटी बैठा दी। यह जांच कमेटी फिलहाल अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंची है। लेकिन स्थाई नर्सिंग ऑफिसर्स लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनकी अब मांग है कि नर्सिंग अध्यक्ष सहित प्राचार्य को भी हटाया जाए, क्योंकि ऐसे अधिकारी पर अब उनका विश्वास उठ चुका है।वहीं, नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र ने भी प्रेस वार्ता आयोजित कर अपनी बात रखी और कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद है, यह वर्चस्व की लड़ाई है। लगातार दो बार का अध्यक्ष हूं, ऐसे में वोट देने वाले नर्सिंग कर्मचारियों की हितों के लिए आवाज उठना मेरा कर्तव्य है। अध्यक्ष ने कहा कि प्रकरण में जांच कमेटी जांच कर रही है, जिसको मेरी कहीं पर भी जरूरत पड़ी तो हाजिर हो जाऊंगा। साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि जिस महिला नर्सिंग ऑफिसर ने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, वह नर्सिंग ऑफिसर विदेश चली गई।

