
बीकानेर : शहर के इस क्षेत्र में घर में तोडफ़ोड़ कर की मारपीट, परिवार को जान से मारने की दी धमकी





बीकानेर : शहर के इस क्षेत्र में घर में तोडफ़ोड़ कर की मारपीट, परिवार को जान से मारने की दी धमकी
बीकानेर। परिवार पर जानलेवा हमला करने, तोडफ़ोड़ और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लालगढ़ निवासी रामचंद्र पुत्र राजेंद्र नायक ने मुक्ताप्रसाद थाना में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 12 सितंबर को वह अपने ससुराल मुक्ताप्रसाद सेक्टर नंबर तीन में मौजूद था। उसी दौरान भीमराम, लुकमान का भाई किशन, दीपक सहित कुछ अन्य लोग धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचे। आरोपियों ने पहले दरवाजा और खिडक़ी तोड़ दी, इस दौरान उन्होंने परिवादी की स्विफ्ट डिज़ायर कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने घर में घुसने के बाद रामचंद्र के सिर पर गंणडाशे से वार किया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी पत्नी, बच्चों और सास के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल रामकुमार को सौंपा है।

