
बीकानेर की बेटी की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, सर्व समाज ने की बड़ी बैठक





बीकानेर की बेटी की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, सर्व समाज ने की बड़ी बैठक
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के डेलवां गांव की बेटी की 7 सितंबर को ससुराल में हुई हत्या के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने मृतका के देवर को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करने की बात कही थी, लेकिन इस कार्रवाई से समाज में संतोष नहीं है। हालाँकि पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए शनिवार को सरदारशहर में सर्व समाज की बड़ी बैठक आयोजित हुई। बैठक में वक्ताओं ने खुलासे में गंभीर खामियां बताते हुए पुलिस पर आरोप लगाया कि वह पूरे मामले को हल्के में लेकर असली दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
बैठक में यह तय किया गया कि उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर सोमवार को सरदारशहर बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा। साथ ही विरोध स्वरूप सर्व समाज की ओर से रैली भी निकाली जाएगी
इस घटना को लेकर क्षेत्रभर में आक्रोश व्याप्त है। पीडि़त परिवार ने समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया है कि वे बड़ी संख्या में रैली में शामिल होकर न्याय की आवाज बुलंद करें। परिवार का कहना है कि आरोपी परिवार को न केवल कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, बल्कि उनका सामाजिक बहिष्कार भी होना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी बेटी के साथ ऐसी बर्बरता दोहराई न जा सके। बताया जा रहा है कि रैली में श्रीडूंगरगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग भागीदारी करेंगे।

