
विधायक भाटी की अनुशंसा पर थार सीमा क्षेत्र कार्यक्रम के अंतर्गत 2.71 करोड़ रुपए स्वीकृत, क्षेत्र में ये होंगे 13 विकास कार्य





विधायक भाटी की अनुशंसा पर थार सीमा क्षेत्र कार्यक्रम के अंतर्गत 2.71 करोड़ रुपए स्वीकृत, क्षेत्र में ये होंगे 13 विकास कार्य
बीकानेर। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के सतत प्रयासों और अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ने थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 2 करोड़ 71 लाख की लागत से 13 महत्त्वपूर्ण कार्यों को मंज़ूरी प्रदान की है। यह स्वीकृति सीमा क्षेत्र के शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाओं को नई गति देने वाली साबित होगी। स्वीकृत कार्यों में कबरेवाला में डिग्गी एवं फिल्टर मरम्मत के लिए 5 लाख, सांचू राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष व प्रार्थना स्थल निर्माण के लिए 20 लाख, 7 एएम आबादी में सीसी ब्लॉक निर्माण के लिए 20 लाख, 7 एएम अखूसर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रार्थना स्थल निर्माण के लिए 15 लाख तथा 7 एएम अखूसर से सांचू पोस्ट व सांचू माताजी मंदिर तक सडक़ निर्माण के लिए 1 करोड़ शामिल है। इसी प्रकार गज्जेवाला उप स्वास्थ्य केन्द्र की चारदीवारी के लिए 10 लाख, डिग्गी मरम्मत के लिए 5 लाख एवं गांव की गलियों में सीसी ब्लॉक निर्माण के लिए 20 लाख, अयोध्या नगरी (15 वाली पूली) में डिग्गी निर्माण के लिए 16 लाख, कायमवाला में डिग्गी एवं फिल्टर मरम्मत के लिए 5 लाख और राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 15 लाख, जबकि भूरासर गांव की गलियों में सीसी ब्लॉक निर्माण के लिए 20 लाख और भूरसिंह के मकान से एमडीआर-363 तक सीसी सडक़ निर्माण के लिए 20 लाख की स्वीकृति दी गई है।

