
बीकानेर से मानसून की विदाई की आ गई तारीख, तापमान में एक बार फिर होगी बढोतरी





बीकानेर से मानसून की विदाई की आ गई तारीख, तापमान में एक बार फिर होगी बढोतरी
खुलासा न्यूज़ । मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, प्रदेश में मानसून की विदाई का समय नजदीक आ गया है। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से 15 सितम्बर से मानसून की विदाई शुरू होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान में भी अगले 2 से 3 दिन तक शुष्क मौसम बना रहेगा, हालांकि 16 सितम्बर से दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा, जबकि धौलपुर जिले के सेपऊ क्षेत्र में 1.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
अभी राजस्थान के ऊपर बना अवदाब और तीव्र होकर पाकिस्तान व आसपास के लगे राजस्थान, भुज क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। ऐसे में साफ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आएगी। ऐसे में संभावना है कि 15 सितंबर बाद मानसून की विदाई का दौर शुरू हो जाएगा। हालांकि, पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो अक्टूबर में ही सबसे ज्यादा बार प्रदेश से मानसून विदा हुआ है।
विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की विदाई के बाद तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है, जिससे दिन में गर्मी का असर बढ़ेगा। वहीं, रात और सुबह के समय मौसम सामान्य से सुहावना रहेगा।

