
भूमि विवाद के चलते एक युवक पर उसके ही भाई बहनों ने की मारपीट, थाने में मामला करवाया दर्ज





भूमि विवाद के चलते एक युवक पर उसके ही भाई बहनों ने की मारपीट, थाने में मामला करवाया दर्ज
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के चलते एक पारिवारिक विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया और मामला पुलिस तक पहुंच गया।थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि गांव रीड़ी निवासी 43 वर्षीय नारायणराम जाट पुत्र भंवरलाल ने अपने भाई-बहन सहित तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
नारायणराम का कहना है कि उसके भाई रामनिवास ने जमीन देने का भरोसा दिलाकर उससे केसीसी के तहत 9 लाख 31 हजार 131 रुपए जमा करवा लिए। लेकिन बाद में उसने न तो रुपए लौटाए और न ही जमीन देने को तैयार हुआ। जब नारायणराम ने पैसे वापस मांगे तो 11 सितंबर की सुबह रामनिवास ने उसे फोन कर घर बुलाया।
आरोप है कि वहां पहले से ही रामनिवास, उसकी बहन लिछमा और आईदान पुत्र गुणीराम जाट घात लगाए बैठे थे। इन तीनों ने कुल्हाड़ी और लोहे के सरियों से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी की चोट से नारायणराम के सिर पर गहरी चोट आई और शरीर पर कई जगह खून बह निकला।
नारायणराम ने पुलिस को बताया कि शोर सुनकर उसकी बेटियां आईं तो उनके साथ भी मारपीट की गई। रामनिवास ने पैसे और जमीन देने से इंकार करते हुए परिवार समेत जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह को सौंपी है।

