
लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के बीच आई दरार, हैरी बॉक्सर ने ऑडियो जारी कर कहा -रोहित गोदारा को ग्रुप से निकाल दिया






लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के बीच आई दरार, हैरी बॉक्सर ने ऑडियो जारी कर कहा -रोहित गोदारा को ग्रुप से निकाल दिया
खुलासा न्यूज़। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा को लेकर बड़ा अपडेट आया हैं। बीकानेर में चायल भाइयों पर हमले के बाद लॉरेंस गैंग से जुड़े हैरी बॉक्सर ने शुक्रवार को एक ऑडियो जारी कहा की –
मैं एक बात बताना चाहता हूं, रोहित गोदारा से हमारा कोई मतलब नहीं है…ना इससे हमारा कोई लेना देना है। बहुत पहले इसे ग्रुप से निकाल दिया है। इसके साथ हमारा नाम मत जोड़ो…। हमारी इमेज खराब मत करो, किसी के साथ नाम जोड़ के। रिक्वेस्ट करता हूं कि उनके (रोहित) साथ हमारा नाम मत जोड़ो। रोहित गोदारा से हमारा कोई मतलब नहीं है..।
अब दोनों गैंगस्टर के बीच दूरी आ गई है। दोनों अलग-अलग अपनी गैंग को अपडेट करने में लगे हुए हैं। इस खुलासे से अब नए गैंगवार की आशंका के चलते जांच एजेंसियों के लिए परेशानी बढ़ने लगी हैं। हैरी बॉक्सर द्वारा जारी ऑडियो के बाद यह खुलासा हुआ है।
बता दें कि गैंगस्टर्स लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा पहले एक थे, आज जारी ऑडियो के बाद सामने आया कि अब दोनों के बीच दरार हो गई हैं। दोनों अलग-अलग अपनी गैंग को बढ़ाने में लगे हुए हैं। आप को बता दे की बीकानेर में दो दिन पहले (बुधवार) कांग्रेस नेता धनपत चायल और व्यापारी सुखदेव चायल के घर पर 7 राउंड फायरिंग हुई थी। दोनों सगे भाई हैं। घटना के बाद हैरी बॉक्सर ने पोस्ट जारी कर मामले की जिम्मेदारी ली थी। लेकिन घटना में रोहित गोदारा का नाम आया तो ऑडियो जारी कर फिर से हमले की जिम्मेदारी ली।
देखे क्या है पूरा मामला –
सादुलगंज क्षेत्र में 9 सितंबर की तड़के 4 बजे बदमाशों ने कांग्रेस नेता धनपत चायल और उनके भाई व्यापारी सुखदेव चायल के घर पर 7 राउंड फायरिंग की। गोलियों से दरवाजे, खिड़कियां और दीवारें छलनी हो गईं, घर के कांच भी टूट गए।
वारदात की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने ली है। सूचना मिलते ही एएसपी सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोलियों के निशान व अन्य साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज में हेलमेट पहने दो युवक बाइक पर सवार नजर आए और फायरिंग की आवाज भी रिकॉर्ड हुई।
धनपत चायल ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें फोन पर गैंगस्टर रोहित गोदारा ने खुद को परिचित कराते हुए 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। इसी संबंध में पुलिस ने लूणकरणसर के चक तेजाणा स्थित रोहित गोदारा के घर पर दबिश दी और उसके पिता व परिजनों से पूछताछ की।

