
जासूसी करते पाक उच्चायोग के दो अफसर गिरफ्तार, 24 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश





पाकिस्तान उच्चायोग के दो अफसरों को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है. दोनों अधिकारी जासूसी में लिप्त पाए गए हैं.भारत ने उन्हें पर्सोना-नॉन ग्रेटा घोषित किया. दोनों को कल भारत छोड़ना है. पाकिस्तान के चार्ज डे अफेयर के समक्ष भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ पाकिस्तान के उच्चायोग के इन अधिकारियों की गतिविधियों के संबंध में विरोध दर्ज कराया गया है.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के दो अफसरों को भारतीय कानून प्रवर्तन अथॉरिटी के अधिकारियों ने जासूसी में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस बाबत पाक के उप राजदूत को एक आपत्तिपत्र भी जारी किया गया है, जिसमें ये सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पाक के राजनयिक मिशन का कोई भी सदस्य भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त न हो और अपनी स्थिति से असंगत व्यवहार न करे.

