
सिंथेसिस में विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर कार्यशाला का अयोजन






सिंथेसिस में विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर कार्यशाला का अयोजन
बीकानेर। बीकानेर के सिंथेसिस संस्थान में विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला 10 सितंबर से 16 सितंबर तक चलने वाले सप्ताह के हिस्से के रूप में मेडिकल और इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई. इसका उद्देश्य छात्रों को आत्महत्या के कारणों और उनसे उबरने के तरीकों के बारे में जागरूक करना था.
प्रमुख बिंदु:
आयोजन: जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, बीकानेर के तत्वावधान में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया.
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
मानसिक रोग विभाग से डॉ. श्रीगोपाल गोयल आचार्य, डॉ. मनीषा प्रजापत सह-नैदानिक नर्सिंग अधिकारी, और सी.आर.ए. विनोद पंचारिमा ने कार्यशाला में भाग लिया.
सिंथेसिस संस्थान की वरिष्ठ केमेस्ट्री फैकेल्टी और मुख्य अकादमिक प्रभारी, इंजीनियर प्रवीण शर्मा, भी मौजूद थे.
प्रतिभागियों: सिंथेसिस संस्थान के मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने इस कार्यशाला में हिस्सा लिया.
मुख्य विषय: प्रतिभागियों को आत्महत्या के कारणों और उससे उबरने के रास्तों के बारे में जानकारी दी गई.
उद्देश्य: इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें किसी भी मानसिक संकट की स्थिति में मदद लेने के लिए प्रोत्साहित करना था.
इस तरह की पहल से यह उम्मीद की जाती है कि छात्र मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे और आवश्यकता पडऩे पर सहायता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगे.

