टेण्डर प्रक्रिया को लेकर पीबीएम फिर विवादों में,अपनों को फिर लाभ की तैयारी तो नहीं ?

टेण्डर प्रक्रिया को लेकर पीबीएम फिर विवादों में,अपनों को फिर लाभ की तैयारी तो नहीं ?

बीकानेर। एक ओर जहां कोरोना की जंग से लड़ उसको हराने की कोशिशों में पूरा प्रशासन लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर पीबीएम एक बार फिर टेण्डर प्रक्रिया को लेकर विवादों के घेरे में आती नजर आ रही है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपनों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पीबीएम में एक बार फिर टेण्डर प्रक्रिया में ही बदलाव की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि वार्ड बॉय के लिये होने जा रहे टेण्डर प्रक्रिया पुरानी परम्परा को दरकिनार कर नये नियमों को अपनाया जा रहा है। अंदर खाने की बात तो ये है कि जिले के एक मंत्री के नजदीकी रहने वाली ठेका फर्म को वार्ड बॉय का यह ठेका देने की तैयारी की कवायद के चलते ये बदलाव किये गये है। यदि इन नियमों के अनुसार टेण्डर प्रक्रिया होती है तो एक बार फिर से पीबीएम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगेगें।
टेण्डर प्रक्रिया में ये होने जा रहा है बदलाव
जानकारी मिली है कि नियमों के बदलाव की ओर देखे तो यह किसी बड़ी फर्म को पीबीएम के ठेका देने की ओर इशारा कर रहे है। आपको बता दे कि पूर्व में ठेका नियमों के तहत जितनी राशि का व जितने कर्मचारियों का ठेका निकाला जाता था। उस हिसाब से 33 से 40 प्रतिशत तक कर्मचारी रखने और टर्न ओवर करने वाली फर्मों को शामिल करने की छूट थी। उस हिसाब से पचास लाख तक टर्न ओवर करने वाली तथा करीब 40 संविदा कर्मियों को रखने वाली फर्मे इस टेण्डर प्रक्रिया में आसानी से शामिल हो जाती थी। यहीं नहीं टेण्डर प्रक्रिया में शामिल होने वाली फर्मों के लिये बैंक गारंटी का कोई प्रावधान नहीं था। किन्तु अब इन बदलावों की क्रियान्विती के साथ ही बड़ी बड़ी फर्मे ही टेण्डर प्रक्रिया में शामिल हो पायेगी। इतना ही नहीं बाहर जिले व बाहरी राज्य के बड़े ठेकेदारों को आसानी से टेण्डर मिल जाएगा।
पूर्व का इतिहास रहा है खराब
गौरतलब रहे कि पूर्व में भी सफाई ठेके में शहर की फर्मों का दरकिनार कर दिल्ली की कंपनी को सफाई का ठेका दिया गया था। लेकिन उसकी कार्यप्रणाली और आएं दिन हो रहे विवाद से न केवल पीबीएम की छवि धूमिल हुई है। बल्कि आएं दिन सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायतें प्रशासन को मिलती रहती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |