
बडी खबर: पीबीएम अस्पताल के नर्सिग एसोसिएशन के अध्यक्ष को कार्यमुक्त किया





बडी खबर: पीबीएम अस्पताल के नर्सिग एसोसिएशन के अध्यक्ष को कार्यमुक्त किया
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर्स से जुड़े विवाद प्रकरण में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने कार्यवाही करते हुए नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र बिश्नोई को कार्यमुक्त कर दिया है। गुरुवार को बच्चा अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी की ड्यूटी को लेकर विवाद हुआ। जिसमें नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र बिश्नोई पर नर्सिंग ऑफिसर्स ने दुव्र्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगाया। घटना के बाद नर्सिंग ऑफिसर्स के पक्षों में जमकर विवाद और हंगामा हुआ। कुछ देर बाद दोनों पक्ष पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र वर्मा कक्ष में पहुंच गए। जहां दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए घटना की जानकारी दी, लेकिन मामला सुलझा नहीं।
शुक्रवार को इस घटना को लेकर नर्सिंग ऑफिसर्स ने जमकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया, मांग थी कि नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र बिश्नोई को यहां से हटाया जाए। बढ़ते विवाद को देखते हुए पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा समझाईश करने मौके पर पहुंचे, लेकिन विरोध-प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग ऑफिसर्स अपनी मांग पर अड़े रहे। जिन्होंने पीबीएम अधीक्षक को किसी स्तर पर वार्ता करने से मनाही करते हुए अध्यक्ष को तुरंत प्रभाव से यहां से हटाने की मांग रखी। उसके बाद डॉ. सुरेंद्र वर्मा व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन ने विरोध कर रहे नर्सिंग ऑफिसर्स के साथ वार्ता की और उनकी मांग को सुना। अब प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने आदेश निकालते हुए नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र बिश्नोई को कार्यमुक्त कर दिया है। ऐसे में अब वो सभी नर्सिंग ऑफिसर्स काम पर लौट गए हैं जो विरोध कर रहे थे।

