
22 वर्षीय विवाहिता 3 वर्षीय बच्ची के साथ घर से लापता, नगदी और गहने भी गायब





22 वर्षीय विवाहिता 3 वर्षीय बच्ची के साथ घर से लापता, नगदी और गहने भी गायब
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एक पिता ने अपनी 22 वर्षीय विवाहित बेटी और तीन वर्षीय नातिन के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है।
अभयसिंहपुरा निवासी भागुराम ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी अपने दोनों बच्चों के साथ ससुराल से पीहर आई हुई थी। 9 सितंबर 2025 की सुबह करीब 9 बजे वह अचानक ढाणी से लापता हो गई। इस दौरान घर में रखी संदूक से 30 हजार रुपए नगदी और सोने-चांदी के गहने भी गायब मिले। इनमें सोने की ठुस्सी, कानों के बाले, नाक की बाली, चांदी की पायल व कड़े शामिल हैं।
पिता ने बताया कि बेटी और उसकी बच्ची की तलाश गांव, ससुराल और रिश्तेदारों में करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह को जांच सौंपी है।

