
बीकानेर: उबड़-खाबड़ सड़के सीधा पहुंचा रही अस्पताल, पढ़ें ये खबर





बीकानेर: उबड़-खाबड़ सड़के सीधा पहुंचा रही अस्पताल, पढ़ें ये खबर
बीकानेर। शहर की टूटी-फूटी और गड्ढों से भरी सड़कें अब सिर्फ वाहनों की मरमत का खर्चा नहीं बढ़ा रहीं, बल्कि इंसानों की सेहत भी बिगाड़ रही हैं। पीबीएम अस्पताल के अस्थि रोग विभाग में इन दिनों कमर, गर्दन और हाथ के जोड़ (मुर्चे) के दर्द वाले मरीजों की संया में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। खास बात यह नहीं कि मरीज बढ़े हैं। खास यह है कि सड़क पर पड़े गड्ढे इसका कारण हैं।
अगस्त माह रहाज्यादा भारी
अस्थि रोग विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बरसात के मौसम के बाद मरीजों की संया में तेजी से इजाफा हुआ। जून के महीने में कंधा (230), गर्दन (152), कमर के (381) मामले आए। इसी तरह जुलाई में कंधा (198), गर्दन (149), कमर (350) के मामले तथा अगस्त में कंधा (257), गर्दन (172), कमर (395) के मामले सामने आए। डॉक्टरों का कहना है कि अगस्त में बरसात और पानी निकासी की कमी के कारण गड्ढे बढ़ गए। साथ ही मरीजों की संया भी बढ़ी।

