
69वीं जिला स्तरीय साइकिल प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्पन्न





69वीं जिला स्तरीय साइकिल प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्पन्न
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। 69वीं जिला स्तरीय जिला स्तरीय साइकिल (रोड एवं ट्रैक) प्रतियोगिता 17/19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग का समापन समारोह गुरुवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सर्वोदय वस्ति बीकानेर के प्रांगण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिला शिक्षा अधिकारी (खेलकूद) माध्यमिक शिक्षा बीकानेर अनिल बोड़ा ने की।
समारोह में अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिंह शंकर चौधरी, सेवानिवृत्त जिला खेल अधिकारी ललित छगाणी, रामकुमार पुरोहित,सुरेन्द्र हर्ष किशन पुरोहित एवं निर्णायक मंडल के सदस्यगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में ऑल चैंपियनशिप का खिताब शहीद मेजर पूरणसिंह राजकीय विद्यालय फोर्ट उच्च मा. विद्यालय बीकानेर ने, छात्र वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मुरलीधर व्यास नगर ने , वहीं छात्रा वर्ग में रा.उच्च मा. विद्यालय साधूना विजेता रही।
प्रतियोगिता के दौरान छात्र वर्ग में खेतपाल, लोकेश चौधरी, इशिता चौधरी एवं प्रियंका गाट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारिक प्रसाद देसाई ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

