प्रेस फोटोग्राफर राजेशी छंगाणी के पितृशोक

प्रेस फोटोग्राफर राजेशी छंगाणी के पितृशोक

प्रेस फोटोग्राफर राजेशी छंगाणी के पितृशोक
बीकानेर। बीकानेर के वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर राजेश छंगाणी के पिताजी का निधन गुरुवार सुबह हो गया। छंगाणी के पिता दाऊलाल जी छंगाणी पुत्र स्व. श्रीराम जी छंगाणी लखासर वाले पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। गुरुवार सुबह अचानक उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी शव यात्रा शाम पांच बजे गवरा दादी विश्राम गृह रामदेव पार्क गोकूल सर्किल के पास जाएगी। छंगाणी अपने पिछे पूरा भरापूरा परिवार छोडक़र गये। पौत्र-पौत्रियां, दोहिते पड़ दोहित सहित भाई भतीजे। छंगाणी के निधन की सूचना मिलने के बाद उनको श्रद्धांजलि देने वाले उनके निवास पर पहुंचने शुरु हो गये है।
पत्रकारों में शोक की लहर, जताया दुख
बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशाल सिंह मेडतिया, पूर्व अध्यक्ष भवानी जोशी, श्याम मारु, जयनारायण बिस्सा, सुरेश बोडा, अनुराग हर्ष, सचिव विशाल स्वामी, विक्रम जागरवाल, मनीष पारीक,कोषाध्यक्ष गिरिराज भादाणी, शिव भादाणी, सुमित व्यास, वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य, राजेश सक्सेना, हनुमान चारण, नीरज जोशी, मोहन शर्मा, मोहन थानवी, बृजमोहन रामावत, हरिश बी शर्मा, नासिर जैदी, रमजान मुगल, मोहम्मद अली पठान, विमल छंगाणी, धीरेन्द्र आचार्य, पवन भोजक, अनिल रावत, जीतू बीकानेरी, त्रिभुवन रंगा, गिरिश श्रीमाली, बलदेव रंगा, निखिल स्वामी, कोषलैश गोस्वामी, शंकर सारस्वत, नरेश मारु,रवि पुगलिया, विनय थानवी, आनन्द आचार्य, राजीव जोशी, रामरतन मोदी, भरत शर्मा, मुकेश पुनिया सहित पत्रकार संगठनों ने श्रद्धांजलि दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |