
बैखोफ अपराधी, बढ़ता क्राइम, नेता और अधिकारी सब चुप…





बैखोफ अपराधी, बढ़ता क्राइम, नेता और अधिकारी सब चुप…
खुलासा टिप्पणी…
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं। इसका अंदाज बीते दिन सुबह और रात को हुई दो घटनाओं से लगाया जा सकता है की किस तरह से अपराधियों के हौसले बुलंद है। न घर में रहने वाला सेफ है न सड़क पर चलने वाला सुरक्षित है। सुबह अपराधियों ने एक घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी तो वही रात को मोटरसाइकिल सवार दो भाई बहनों के साथ मारपीट का मामला भी सामने आ गया। सवाल तो ये ही उठता है कि आखिर बीकानेर में बढ़ते क्राइम को रोकने में ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा। नेता भी चुप है और अधिकारी भी चुप है। शहर में विकास तो पहले से ही ठप पड़ है। अब बढ़ते क्राइम ने और परेशानी खड़ी कर दी है। रात को गश्त का अभाव भी देखने को मिलता है।
सड़कों पर तो दूर मुख्य चौराहा पर भी पुलिस कम ही नजर आती है। मंत्रियों का भी दौरा होता है लेकिन वह दौर केवल उद्घाटन मिलने जुलने में ही निकल जाता है। शहर की चिंता शायद इन लोगों को है ही नहीं। जबकि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी बीकानेर से ही आते हैं। राज्य सरकार में भी सुमित गोदारा मंत्री है। इसके बावजूद शहर में पनप रहे हालात का आखिर जिम्मेदार कौन है। क्या कानून मंत्री को शहर की परवाह ही नहीं है। क्या सुमित गोदारा इस तरफ ध्यान दे ही नहीं रहे हैं या फिर बड़े अधिकारी केवल कमरों में ही बैठकर कर मीटिंग कर रहे हैं। इसको लेकर नेताओं अधिकारियों को सोचना चाहिए। हमारे शहर में शांति व्यवस्था को लेकर कुछ ना कुछ कदम उठाने की आवश्यकता है। अपराधिक लोग की संख्या लगातार बढ़ रही है इनको रोकने की अब आवश्यकता है।

