[t4b-ticker]

बीकानेर में फायरिंग की वारदात के बाद आईजी सख्त, पुलिस अधिकारियों को बैठक में दिए ये निर्देश

बीकानेर में फायरिंग की वारदात के बाद आईजी सख्त, पुलिस अधिकारियों को बैठक में दिए ये निर्देश
बीकानेर। बीकानेर शहर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र निवासी धनपत चायल के घर पर बुधवार अलसुबह हुई फायरिंग की घटना के बाद आईजी हेमंत शर्मा एक्शन में नजर आ रहे है। बुधवार शाम को आईजी हेमंत शर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें एसपी कावेन्द्र सागर,एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी,एएसपी ग्रामीण कैलाश सांधू,सीओ सदर विशाल जांगिड़,सीओ सिटी श्रवणदास संत,सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा मौजूद रहें। इस दौरान आईजी ने बैठक में लॉ एंड ऑर्डर, अवैध हथियारों की रोकथाम, मादक पदार्थ तस्करी सहित कई मुद्दों पर विस्तार से फीडबैक लिया गया। आईजी शर्मा ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आज सुबह हुई फायरिंग के मामले पर भी आईजी सख्त नजर आए और अपराधियों पर लगातार दबाव बनाए रखने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार आज हुई फायरिंग में संदिग्धों सहित आरोपियों को पकडऩे के लिए टीमों का गठन किया गया है। आईजी ने हाल ही में गैंग से जुड़े गुर्गों पर की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए ऐसी कार्रवाइयों को लगातार जारी रखने पर जोर दिया। बैठक में थानाधिकारी सुरेंद्र पचार, गोविंद सिंह, विश्वजीत, विक्रम तिवाड़ी, दिगपाल सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp