
दुकान में लगी भीषण आग, आग ने लिया विकराल रूप, जिंदा जलने से युवक की दर्दनाक मौत





दुकान में लगी भीषण आग, आग ने लिया विकराल रूप, जिंदा जलने से युवक की दर्दनाक मौत
खुलासा न्यूज़, चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित श्योपुरा गांव के पास बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। घटना में दो दुकानें जलकर राख हो गईं, जबकि अंदर सो रहे युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मुकेश के रूप में हुई है, जो कृषि कार्य करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान में रखे डीजल के कारण आग अचानक भड़क उठी और देखते ही देखते पूरी दुकान को लपटों ने घेर लिया। आसपास के लोगों ने जेसीबी मशीन से दुकानों को तोड़कर और फायर ब्रिगेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सूचना मिलने पर एएसपी किशोरी लाल, थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग और आईपीएस अधिकारी अभिजित पाटील पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पता चला कि आग लगने के समय दुकानों में तीन लोग मौजूद थे, जिनमें से दो बाहर निकल गए लेकिन मुकेश लपटों की चपेट में आ गया।
एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर सबूत एकत्र किए गए और मलबा हटाने के बाद मुकेश का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। आग इतनी भयावह थी कि दो दुकानें पूरी तरह जल गईं। हादसे में अन्य दो लोग मामूली झुलसने की सूचना है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना है।

