
निजी अस्पताल में लापरवाही के आरोप पर बवाल, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने उठाया, प्रबंधक ने लगाए बदनाम करने के आरोप, देखे वीडियो





निजी अस्पताल में लापरवाही के आरोप पर बवाल, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने उठाया, प्रबंधक ने लगाए बदनाम करने के आरोप, देखे वीडियो
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पोलिटेक्निक कॉलेज के पास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद विवाद गहराता जा रहा है। बुधवार को कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा और उनके समर्थक अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन रद्द करने और अस्पताल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
धरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को पांच मिनट में हटने का आदेश दिया। लेकिन जब नेता और समर्थक नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें जबरन हटाया और नापासर थाने ले गई। कूकणा ने कहा कि जब तक जिला प्रशासन अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा। कूकणा ने चेतावनी दी कि गुरुवार को हजारों कार्यकर्ताओं संग हॉस्पिटल के बाहर फिर शांतिपूर्ण धरना शुरू किया जाएगा।
वहीं अस्पताल प्रबंधक डॉ. बी.एल. स्वामी ने सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि मरीज की हालत बेहद नाजुक थी और इलाज के दौरान मौत हो गई। अगर लापरवाही होती तो यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ होता। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनकी साख खराब करने के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

