
बीकानेर में हुई फायरिंग की घटना के बाद एक्शन में पुलिस, गैंग्स से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दी दबिश!





बीकानेर में हुई फायरिंग की घटना के बाद एक्शन में पुलिस, गैंग्स से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दी दबिश!
बीकानेर। बीकानेर शहर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र निवासी धनपत चायल के घर पर बुधवार अलसुबह हुई फायरिंग की घटना के बाद बीकानेर संभाग की पूरी पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। रेंज आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में पुलिस की टीमों ने संभाग में कई जगह दबिश देकर संगठित अपराध की कमर तोडऩे में जुटी हुई है।
दरअसल, बुधवार अलसुबह बाइक सवार होकर आए दो बदमाशों ने धनपत चायल के घर पर एक के बाद एक कई राउंड फायर किए, जो चायल के मकान पर लगे शीशे पर लगे। गनीमत रही कि इस फायरिंग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। अलसुबह हुई सनसनीखेज वारदात ने समूचे शहर में भय का माहौल बना दिया है।
इस पूरी वारदात के बाद पूरे जिले का पुलिस प्रशासन एक्टिव है। सुबह से उन लोगों के घरों व ठिकानों पर दबिश दी जा रही जो इन गैंग्स से जुड़े हुए है। चाहे वह रोहित गोदारा हो या चाहे लॉरेंस बिश्नोई। आईजी हेमंत कुमार शर्मा के निर्देशन में पुलिस कार्रवाई को अंजाम दे रही है। जिससे बदमाशों में हडक़ंच मचा हुआ है। अलसुबह जब वारदात हुई तब एडीशनल एसपी शहर सौरभ तिवाड़ी मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने वारदात के एक-एक साक्ष्य जुटाते हुए आरोपियों को पकडऩे के प्रयास शुरू किए।
वहीं, बीकानेर में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकडऩे के लिए जगह-जगह नाकाबंदी और चैकिंग चल रही है। ताकि फायरिंग कर भागे आरोपियों का पकड़ा जा सके। इसके अलावा पुलिस उन सीसीटीवी फुटैज को खंगाले में भी जुटी हुई है, जिस रूट से बदमाश आए और भागे। इसके अलावा, ये बदमाश कहां ठहरे हुए थे, कितने दिनों से ठहरे हुए थे, इन सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

