
पुलिस ने कांग्रेस के इस युवा नेता को पुलिस क्यों उठा कर ले गई





पुलिस ने कांग्रेस के इस युवा नेता को पुलिस क्यों उठा कर ले गई
बीकानेर। कांग्रेस के युवा नेता को पुलिस द्वारा उठा ले गई। घटना सादुलगंज क्षेत्र की है। जहां पर कांग्रेस के युवा नेता रामनिवास कूकणा पीडि़त परिवारों को न्याय की मांग को लेकर बैठे थे। इसी दौरान पुलिस प्रशासन ने कूकणा और उनके साथियों को उठने को कहा। जिस पर कूकणा ने कहा कि पीडि़त परिवारों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर हम बैठे है और हमारी मांग के लिए हम प्रदर्शन कर सकते हैं।बीकानेर पर्यटनराजस्थानी व्यंजन
ऐसे में पुलिस अधिकारियों और कांग्रेस नेता के बीच तकरार हुई ओर पुलिस रामनिवासी कूकणा और उनके साथियों को उठाकर ले गयी। दरअसल बीते दिनों एक मरीज की आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। जिसके बाद कांग्रेस नेता कूकणा और परिजनों ने थाने में हॉस्पीटल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही के आरोप लगाते हुए परिवाद दिया था।

