
बीकानेर से बड़ी खबर: एलाइंस एयर ने आज से शुरू की जयपुर-दिल्ली फ्लाइट सेवा, देखे वीडियो





बीकानेर से बड़ी खबर: एलाइंस एयर ने आज से शुरू की जयपुर-दिल्ली फ्लाइट सेवा, देखे वीडियो
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लंबे इंतजार के बाद बीकानेरवासियों को आज बड़ी सौगात मिली। एलाइंस एयर ने बीकानेर-जयपुर-दिल्ली रूट पर अपनी उड़ान सेवा को फिर से शुरू कर दिया है।
आज शाम 6:30 बजे पहली फ्लाइट ने नाल एयरपोर्ट के रनवे को छुआ और 6:50 बजे जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए उड़ान भरी। खास बात यह रही कि पहली फ्लाइट की सभी सीटें पूरी तरह बुक थीं, जो यात्रियों के उत्साह को दर्शाती हैं।
अब बीकानेर से जयपुर का सफर महज़ ₹1260 किराए में एक घंटे में और दिल्ली का सफर दो घंटे में तय किया जा सकेगा। यात्रियों ने फ्लाइट की सुविधाओं को बेहतरीन और समय की बचत करने वाला बताया।
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने सरकार व एयरलाइंस से मांग की है कि बीकानेर से मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के लिए भी हवाई सेवाएं जल्द शुरू की जाएं। फिलहाल एलाइंस एयर की यह पहल बीकानेर के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित हुई है।

