क्या बीकानेर की इस हालात के सिर्फ अधिकारी जिम्मेदार! या नेताओं की वजह से शहर के खस्ता हाल अपनी राय दे

क्या बीकानेर की इस हालात के सिर्फ अधिकारी जिम्मेदार! या नेताओं की वजह से शहर के खस्ता हाल अपनी राय दे

क्या बीकानेर की इस हालात के सिर्फ अधिकारी जिम्मेदार! या नेताओं की वजह से शहर के खस्ता हाल अपनी राय दे

खुलासा न्यूज। बीकानेर शहर में जिस तरीके के हालत है उससे लगता है कि यहां राजनीतिक सक्रियता शून्य है सिर्फ अधिकारियों को कोसा जा रहा है जबकि सच्चाई ये कि आज जो शहर के हालत है उसके लिए हमारे विधायक और मंत्री भी उतने ही जिम्मेदार है जितने अधिकारी क्योंकि जो काम सिटी में दस साल पहले होने थे उन पर आज काम होना शुरू हुआ सिवरेज जो डाली जा रही है उसमें किसी विधायक का हाथ कम है क्योंकि सिवरेज के लिए जिला कलेक्टर ने खूब मेहनत की अब शहर नई सीवर लाइन डालने के लिए बजट पास हुआ।

पहले खुद भाजपा की जिला अध्यक्ष और अब विधायक के भाई विरोध करते नजर आ रहे है क्योंकि अधिकारी किसी की सुन नहीं रहे ये आरोप वो अधिकारियों पर लगा रहे है लेकिन आज तो हालात हुए उसके जिम्मेदार कौन ये सिर्फ एक चर्चा बनी रह जाएगी लेकिन सिटी का विकाश कब होगा भगवान भरोसे है। कांग्रेस ने एक दिन के लिए धरना दिया वो भी तब जब ये साफ हो गया कि जैसे ही मानसून की विधाई होगी शहर में सड़कों का पेच वर्क और नई सड़कों का काम शुरू हो जाएगा । जब विरोध करना था तब कोई भी प्रतिनिधि सामने नहीं आया जबकि अब कुछ समय बाद ही निकाय के चुनाव होने वाले है। देखने होगा कि इस बार जनता निकाय में किसके पक्ष में मतदान करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |