
महिला को ढाणी में अकेली देखकर युवक ने पीछे से पकड़ कर गलत काम करने का किया प्रयास





महिला को ढाणी में अकेली देखकर युवक ने पीछे से पकड़ कर गलत काम करने का किया प्रयास
बीकानेर। जिले के कोलायत थाना इलाके में एक महिला ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि युवक ने अकेली देखकर ढाणी में घुस गया और मेरे साथ गलत काम करने का प्रयास किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने मामराज पुत्र चेतनराम जाति मेघवाल निवासी बरसिंहसर पर मामला दर्ज करवाया कि मै अपनी ढाणी में अकेली थी तभी मामराज मेरी ढाणी में घुस गया और खुलासा अकेली देखकर मेरे को पकड़ लिया जब मैं चिल्लाई तो मुंह पर हाथ देकर दबा दिया और पहने हुए कपड़े उतारने लगा और मेरे साथ गलत काम का भरसक प्रयास किया परंतु मैने जैसे तैसे मामराज से छुडवाकर घर से बाहर निकलकर अपने पति को फोन किया लेकिन पति का फोन मिल नही रहा था। खुलासा इसी की फायदा उठाता हुए मामराज ने मेरे सुंदक में रखे 30000 रुपये नगद चोरी करके ले गये। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामराज पर धारा 155/25, 74, 76, 305 क, 308 (2), भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच सहीराम सउनि को दी गई है।


