विवाहिता की मौत को लेकर भाई ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि बहन की हत्या कर शव को दफनाया दिया, पुलिस ने शव को वापिस निकलवा

विवाहिता की मौत को लेकर भाई ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि बहन की हत्या कर शव को दफनाया दिया, पुलिस ने शव को वापिस निकलवा

विवाहिता की मौत को लेकर भाई ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि बहन की हत्या कर शव को दफनाया दिया, पुलिस ने शव को वापिस निकलवा
बीकानेर विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य नष्ट करने की नीयत से शव दफनाने का मामला सोमवार को बज्जू पुलिस थाना में दर्ज करायागया। घटना 15 पूली गौड़ू की है। मृतका के भाई ने विवाहिता के ससुराल पक्ष पर यह आरोप लगाए है। पुलिस ने सोमवार को शवको निकलवा कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।पुलिस के अनुसार घड़सीसर निवासी लालाराम मेघवाल ने मृतका गीता देवी के पति जगमालराम, जेठ देवीलाल व देवर सत्तुराम केखिलाफ हत्या कर शव दफनाने के आरोप लगाए है।रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन गीता की शादी के बाद से पति जगमाल राम बीकानेर में एक प्लॉट व दो लाख रुपए नकद की मांग को लेकर तंग-परेशान कर रहे थे। इसे लेकर कई बार मारपीट की गई। शरीर पर थे चोटों के निशानपरिवादी ने बताया कि गीता के शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान थे। मुंह व कान से खून निकला हुआ था। गीता के लगी चोटोंके बारे में पूछने पर जगमालराम, देवीलाल व सत्तुराम ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसके विरोध करने के बावजूद शव कोदफना दिया गया। बज्जू थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं।मामले की जांच कोलायत सीओ सुभाष गोदारा कर रहे हैं

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |