
40 केएमपीएच की स्पीड से चलेगी झोंकेदार तेज हवाएं, मौसम विभाग ने दे दी भारी बारिश’ की चेतावनी





40 केएमपीएच की स्पीड से चलेगी झोंकेदार तेज हवाएं, मौसम विभाग ने दे दी भारी बारिश’ की चेतावनी
राजस्थान में आगामी एक सप्ताह भारी बारिश का दौर थमा रहेगा। मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार को जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। उधर प्रदेश के कुछ भागों में पिछले 24 घंटे में भारी से कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है। सर्वाधिक बारिश माउंट आबू में 250 मिलीमीटर दर्ज हुई।
मौसम विभाग ने आज बाड़मेर जिले में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट और जैसलमेर में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ भारी बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बीकानेर में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से झोंकेदार तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में 13 सितम्बर को मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। कोटा का अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 32.8 व न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा।


