
कोरोना अपडेट:जयपुर, झालावाड़ और भरतपुर में सामने आए सबसे ज्यादा रोगी





जयपुर। राजस्थान में 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 8693 हो गई है। जयपुर में एक कोरोना रोगी की मौत भी हुई है। अब तक प्रदेश में जानलेवा वायरस 194 लोगों की जान ले चुका है। चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 3, भरतपुर में 12, धौलपुर में 5, जयपुर में 21, झालावाड़ में 14, झुंझुनूं में 7, राजसमंद में 5, कोटा में 6, टोंक में 1 और उदयपुर में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले।
किस जिले में कितने
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 339, अलवर में 53, बांसवाड़ा में 85, बारां में 15, बाड़मेर में 99, भरतपुर में 247, भीलवाड़ा में 140, बीकानेर में 104, बूंदी में 2, चित्तौडगढ़ में 176, चूरू में 104, दौसा 50, धौलपुर में 58, डूंगरपुर में 356, श्रीगंगानगर में 6, हनुमानगढ़ में 30, जयपुर में 1982, जैसलमेर में 74, जालोर में 162 झालावाड़ 263, झुंझुनूं में 131, जोधपुर में 1476, बीएसएफ में 48, करौली में 16, कोटा में 458, नागौर में 446, पाली में 455, प्रतापगढ़ में 13, राजसमंद 140, सवाई माधोपुर में 20, सीकर में 202, सिरोही में 157, टोंक में 164, उदयपुर में 543 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
2727 एक्टिव केस
विभाग के अनुसार अब तक 395490 सैंपल लिए, जिसमें से 8693 पॉजिटिव आए। 382315 नेगेटिव तथा 4482 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2727 है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 5772 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 5099 लोगों को अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है।

