
बीकानेर: लाखो की शराब से भरे ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही स्विफ्ट गाड़ी को जब्त कर तीन को किया गिरफ्तार





बीकानेर: लाखो की शराब से भरे ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही स्विफ्ट गाड़ी को जब्त कर तीन को किया गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नाल पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लाखों रुपए की शराब से भरे ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही एक स्विफ्ट कार को जब्त किया और उसमें सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, 2 सितंबर को भारतमाला रोड नापासर क्षेत्र में एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई थी। तलाशी में करीब 80 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद हुई थी। उस समय पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया था।
इसके बाद पुलिस ने शराब की गाड़ी को एस्कॉर्ट करने वाले वाहन की तलाश शुरू की। जांच के दौरान आज नाल पुलिस ने स्विफ्ट कार को पकड़ लिया। कार में सवार चनण सिंह, महेंद्र सिंह और भंवरराम को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में नाल पुलिस थानाधिकारी विकास विश्नोई, मनफूलराम, जगदीश, पवन कुमार और गणेशराम शामिल रहे। वहीं डीएसटी के एएसआई दीपक यादव और रामकुमार की विशेष भूमिका रही।


