27 वर्ष बाद मिले IASE के छात्र,शिक्षक दिवस पर पूर्व विद्यार्थियों ने किया पूर्व गुरुओं का सम्मान

27 वर्ष बाद मिले IASE के छात्र,शिक्षक दिवस पर पूर्व विद्यार्थियों ने किया पूर्व गुरुओं का सम्मान

27 वर्ष बाद मिले IASE के छात्र
शिक्षक दिवस पर पूर्व विद्यार्थियों ने किया पूर्व गुरुओं का सम्मान

खुलासा न्यूज़। डॉ. राधाकृष्णन राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान बीकानेर के 1997-98 के बीएड के पूर्व छात्र 27 वर्ष बाद शिक्षक दिवस के दिन वापस बीकानेर में एकत्र हुए और अपने कॉलेज के दिनों को याद किया और शिक्षक दिवस को यादगार बनाते हुए अपने उस समय के शिक्षकों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया।
प्रियदर्शिनी सी.सै.स्कूल के निदेशक डॉ फिरोज खान शम्मा और बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण जो इस संस्थान के पूर्व विद्यार्थी रह चुके है, ने बताया कि राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान बीकानेर शिक्षक प्रशिक्षण का एक उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान रहा है जहां पीटीईटी के माध्यम से उच्च मैरिट वाले विद्यार्थियों का चयन होता था। 1997-98 के अधिकांश विद्यार्थी देश के विभिन्न भागों में अलग अलग क्षेत्रों में कार्यरत है। उस बैच के करीब 40 विद्यार्थी दो दिवसीय पूर्व छात्र परिषद के बैनर तले बीकानेर में एकत्र हुए और इस अवसर को यादगार बनाते हुए सभी पूर्व विद्यार्थी को रंगीन साफा व तिलक लगाकर स्वागत किया और अपने उस समय की शिक्षिकाओं श्रीमती आद्या बोहरा एवं श्रीमती अनुपमा को बुलाकर उनको विशेष रूप से सम्मानित किया।

कॉलेज परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व छात्र एवं उस समय के छात्रसंघ अध्यक्ष लालचंद सारण, वर्तमान में तहसीलदार कुलदीप चौधरी, केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य डॉ.विवेक यादव, डॉ.राकेश व्यास, उच्च शिक्षा में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. किशोर कुमार, डॉ. सुमेरसिंह, राजस्थान पुलिस में तीन निरीक्षक गोविंदसिंह चारण, कमल कुमार,(CI) मनोज मुंड (CI), व बाड़मेर के ए क्लास कॉन्ट्रैक्टर रविन्द्र पोटलिया, राजस्थान शिक्षा सेवा के अधिकारी केशरीसिंह परिहार के अलावा पुलिस, प्रशासन, केंद्रीय शिक्षा सेवा, कॉलेज शिक्षा, राजकीय सेवा, व्यापार क्षेत्र, निजी विद्यालय आदि विविध क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे पूर्व छात्र उपस्थित रहे। सभी पूर्व छात्रों ने संस्थान के प्रिंसिपल डॉ रामगोपाल शर्मा , व वाइस प्रिंसिपल मनोज आर्य व चंद्रेश सियाग (असिस्टेंट प्रोफेसर) का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया व संस्थान को कंप्यूटर व प्रिंटर भेंट किया

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |