
बाइक पर सवार युवक व महिला को बस ने मारी टक्कर, महिला की हुई मौत





बाइक पर सवार युवक व महिला को बस ने मारी टक्कर, महिला की हुई मौत
बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में एक महिला को बस ने जोरदार टक्कर मारी जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर युवक व व महिला जा रहे थे तभी सांगलपुरा बस स्टैड से पहले पीछे से आ रही एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार महिला की दर्दनाक मोत हो गई। इस सम्बंध में उदासर निवासी शंकर ने बस आरजे 19-पीसी-2311 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
परिवादी ने बताया कि वह अपनी माँ लूणी देवी को लेकर बाइक पर जा रहा था। इस दौरान बस चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रार्थी की माँ लूणी देवी की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


