
मोबाइल चोरों ने एक साथ तीन घरों पर बोला धावा, चोरों ने रेलवे स्टेशन पर मचाया तांडव





मोबाइल चोरों ने एक साथ तीन घरों पर बोला धावा, चोरों ने रेलवे स्टेशन पर मचाया तांडव
महेश देरासरी
बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके में चोरों ने जमकर तांडव मचाया है। चोरों ने एक रात में रेलवे स्टेशन मोहल्ले के कई घरों में चोरी का प्रयास किया। लेकिन अज्ञात चोर तीन घरों में घुसकर नगदी सहित मोबाइल पर हाथ साफ कर गए। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर रेलवे स्टेशन के दर्जनों घरों में सेंधमारी की। वही अज्ञात चोरों ने हरिराम बाबा मंदिर के समीप घर मे घुसकर मांगीलाल स्वामी का एक मोबाइल व करीब बारह हजार से भरे पर्स को ले गए। वही पिछले दो घरों से एक सुनील नायक व एक अन्य व्यक्ति के मोबाइल पर हाथ साफ कर गए। अज्ञात चोरों ने दूसरे कई घरों में घुसने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नही मिली। मांगीलाल स्वामी ने बताया कि चोरी होने की जानकारी सुबह मिली । अज्ञात चोरों के पदचिन्ह पूरे मोहल्ले में दिखाई दे रहे है। पीडि़त व्यक्तियों ने महाजन थाने में परिवाद दी है।


