
नवविवाहिता युवती को जहर देकर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज





नवविवाहिता युवती को जहर देकर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील के डूडीवाली गांव में एक नव विवाहिता युवती को जहर देकर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है। लूणकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि रतनगढ़ तहसील के ग्राम भानूदा बिदावतान निवासी भंवरलाल पुत्र किसनाराम सांसी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री पूनम का विवाह डूडीवाली निवासी कैलाश सांसी के साथ 21 जनवरी 2025 को हुआ था, लेकिन शादी के 4-5 दिन जंवाई सहित लडक़ी का ससुर शेराराम व बेटी की जेठानी संतोष ने दहेज कम लाने की बात को लेकर मारपीट करनी शुरू कर दी। ये लोग दहेज में मोटरसाइकिल, कार, सोने की चैन आदि की मांग करने लगे। रिपोर्ट में बताया कि करीब 15 दिन पहले जंवाई को मोटरसाइकिल दिलवाई। इसके बाद 26 अगस्त को पुत्री से उसके ससुर शेराराम ने घर पर मारपीट की। 30 अगस्त को भी बेटे विशाल के सामने ही बेटी पूनम को पति कैलाश व जेठानी संतोष ने मारपीट की। इसके बाद डूडीवाली लाकर घर की छत पर कैलाश ने शाम 6-7 बजे जहर पिला दिया तथा जेठानी ने पीछे से पकड़ लिया। इसके बाद पूनम के जेठ ने बेटी को अस्पताल पहुंचाया। जहां अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच पुलिस वृताधिकारी नरेन्द्र पूनियां कर रहे है।


