चोरों ने सोलर प्लांट से केबिल व मॉडल को किया तहस-नहस मामला दर्ज

चोरों ने सोलर प्लांट से केबिल व मॉडल को किया तहस-नहस मामला दर्ज

चोरों ने सोलर प्लांट से केबिल व मॉडल को किया तहस-नहस मामला दर्ज
बीकानेर। चोरी का सिलसिला क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है। बड़ी चोरियों के साथ उठाईगीरे घरों के बाहर रखें सामान भी उठाकर ले जाने लगे है। ऐसे में सोलर प्लांट पर होने वाली चोरियां भी बढ़ रही है। सेरूणा थाना क्षेत्र में चर्चित अवाड़ा प्लांट पर सोलर प्लेटें व केबिल चोरी का मामला सामने आया है। गांव सूडसर की रोही में स्थित अवाड़ा सोलर प्लांट के सैक्युरिटी इंचार्ज जुगराज सिंह ने सेरूणा थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 7 मॉडल और 6 क्यूएमएम केबल 900 मीटर चोरी हुई है। वहीं चोरों ने 17 जुलाई 2025 की रात ब्लॉक 2,6,8,14 में 29 मॉडल, 28 जुलाई 2025 को 2,4,5,6,7,10,11,14 ब्लॉक में 47 मॉडल, 13 अगस्त को ब्लॉक 6,8,10, 13, 14, 15 में 107 मॉडल क्षतिग्रस्त कर दिए है। परिवादी ने बताया कि चोरों ने यहां करीब 466 मॉडल को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल फतेहसिंह को दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |