बीकानेर: दो थानाधिकारी पर गिरी गाज, नोटिस जारी, ये है वजह

बीकानेर: दो थानाधिकारी पर गिरी गाज, नोटिस जारी, ये है वजह

बीकानेर: दो थानाधिकारी पर गिरी गाज, नोटिस जारी, ये है वजह

बीकानेर। सड़क हादसों में लगातार हो रही मौतों ने पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक हेमन्त शर्मा ने मामले पर सख्ती दिखाते हुए लूणकरनसर और नापासर थानाधिकारियों को नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों इलाकों में एक ही सप्ताह में हुए हादसों में दो लोगों की मौत और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। आईजी शर्मा ने पहले ही थानाधिकारियों को सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। इनमें हॉटस्पॉट चिन्हित करना, वाहनों की सख्त चेकिंग करना और सड़क सुरक्षा से जुड़े सुधारात्मक कदम उठाना शामिल था।

लेकिन पालना नहीं होने से हादसे लगातार हो रहे हैं। शर्मा ने कहा, ‘‘लापरवाही से अगर आमजन की जान जाती है, तो यह गंभीर अपराध है। रेंज कार्यालय में सड़क हादसों की निगरानी के लिए विशेष सेल बनाया गया है। थानों को रोज़ाना कार्रवाई की रिपोर्ट आईजी ऑफिस के पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। हादसों की रोकथाम को लेकर अब तक की कार्रवाई का मूल्यांकन इसी पोर्टल के जरिए होगा। सूत्रों के अनुसार, रेंज के कुछ जिलों में कार्रवाई कागजों तक सीमित है, जिसे देखते हुए आईजी ने संकेत दिया कि आगे और थानाधिकारी भी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |