
खुशखबरी: बीकानेर से जयपुर ट्रेन से प्लेन का सफर सस्ता, जाने किराया





खुशखबरी: बीकानेर से जयपुर ट्रेन से प्लेन का सफर सस्ता, जाने किराया
बीकानेर। बीकानेरवासियों के लिए खुशखबरी है। अब ट्रेन से महंगी यात्रा के बजाय हवाई जहाज से सस्ता और तेज सफर संभव हो सकेगा। 9 सितंबर से एलाइंस एयर द्वारा बीकानेर-जयपुर-दिल्ली हवाई सेवा दोबारा शुरू की जा रही है। बीकानेर से जयपुर का शुरुआती किराया मात्र 1260 रखा गया है, जबकि ट्रेन में एसी टू टायर का किराया करीब 990 और एसी फर्स्ट क्लास का किराया 1645 तक है। यानी एसी फर्स्ट क्लास से भी कम दाम पर यात्री हवाई सफर का आनंद ले पाएंगे। बीकानेर से जयपुर तक ट्रेन से छह घंटे की थकाऊ यात्रा और भारी किराया चुकाने के बजाय अब यात्री हवाई जहाज का विकल्प चुनने लगे हैं।
यात्रियों का कहना है कि मात्र 1260 में एक घंटे में जयपुर पहुंचना अब आसान और किफायती हो गया है। व्यापारियों और छात्रों के लिए यह सेवा वरदान साबित होगी, क्योंकि इससे समय की बचत होगी और जयपुर से दिल्ली सहित अन्य महानगरों की कनेक्टिविटी भी सुगम होगी। बीकानेर से जयपुर और दिल्ली कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए उड़ानों के समय में भी बदलाव किया गया है। इससे आगे के शहरों तक यात्रा करने वालों को अधिक विकल्प मिलेंगे।


