
शिक्षा विभाग: मध्यावधि अवकाश में होगा बदलाव राज्य सरकार को भेजे प्रस्ताव





शिक्षा विभाग: मध्यावधि अवकाश में होगा बदलाव राज्य सरकार को भेजे प्रस्ताव
बीकानेर। शिक्षा विभाग की ओर से अगले माह प्रस्तावित मध्यावधि अवकाश की तिथियों में बदलाव किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाए हैं। दरअसल, शिविरा पंचांग में 16 से 27 अक्टूबर तक 12 दिन के मध्यावधि अवकाश निर्धारित हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इन तिथियों में परिवर्तन कर 13 से 24 अक्टूबर तक मध्यावधि अवकाश स्वीकृत करने के प्रस्ताव शिक्षक ग्रुप एक विभाग के शासन उप सचिव को भिजवाए हैं।
वहीं द्वितीय परख 13 से 15 अक्टूबर की जगह अब 25 से 28 अक्टूबर तक करने का प्रस्ताव भेजा गया है। दीपावली 21 अक्टूबर को है। दरअसल, अनेक शिक्षक संघ और अभिभावकों ने साफ- सफाई के लिए दीपावली से पहले अधिक अवकाश देने की मांग की थी।


